Omar Abdullah first photo after 6 months of abrogation of article 370 from Jammu Kashmir. Omar Abdullah smiling in Srinagar, Kashmir amidst fresh snowfall, nearly 6 months after Article 370 abrogation. He has been under detention at a Government accommodation since August 2019.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में उमर अब्दुल्ला बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। अगस्त 2019 में जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था तो उसके बाद से ही उमर अब्दुल्ला, उनके पिता फारूख अब्दुल्ला और पीडीपी नेता और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को नजरबंद रखा गया है।
#OmarAbdullah #OmarAbdullahnewlook #article370